Move to Jagran APP

इस बार अलार्म बजने से पहले लोगों को जगाने के लिए प्रेरित कर रहा टाटा टी

टाटा टी ने ‘अलार्म बजने से पहले जागो रे’ अभियान के तहत एक वीडियो जारी किया है। इसमें बहुत दमदार और प्रासंगिक तरीके से प्री-एक्टिविज्म के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया है।

By Mahendra MisraEdited By: Published: Wed, 15 Feb 2017 06:01 PM (IST)Updated: Wed, 22 Feb 2017 06:38 PM (IST)
इस बार अलार्म बजने से पहले लोगों को जगाने के लिए प्रेरित कर रहा टाटा टी
इस बार अलार्म बजने से पहले लोगों को जगाने के लिए प्रेरित कर रहा टाटा टी

टाटा टी ब्रांड अपने आइकॉनिक ‘जागो रे’ कैंपेन- जागो रे वर्जन 2.0 के साथ फिर लौट आया है। नया कैंपेन ‘अलार्म बजने से पहले जागो रे’ लोगों को प्रेरित कर रहा है कि वो हादसा होने के बाद जागना बंद करें। प्री-एक्टिविस्ट बनकर घटनाओं को होने से पहले रोकने का प्रयास करें। टाटा टी प्री-एक्टिविज्म के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि समय रहते ही समस्याओं को सुलझाया जा सके, ना कि तब जब वो अखबारों की सुर्खियां बन जाएं।
टाटा टी ने ‘अलार्म बजने से पहले जागो रे’ अभियान के तहत एक वीडियो जारी किया है। इसमें बहुत दमदार और प्रासंगिक तरीके से प्री-एक्टिविज्म के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया है। वीडियो में एक लड़की लोगों के मुद्दों पर रिएक्ट करने के रवैये पर सवाल उठा रही है। वह कह रही है कि जब कोई बड़ी घटना हो जाती है तब हम जागते हैं, सड़क से सोशल मीडिया तक इस मुद्दे पर अपना विरोध प्रकट करते हैं। आखिर क्यों हम हादसा होने के बाद उस पर विरोध प्रकट करने के आदी हो गए हैं? मुद्दों को लेकर हम पहले सक्रिय क्यों नजर नहीं आते?

loksabha election banner

‘अलार्म बजने से पहले जागो रे’ वीडियो फिल्म में इस बात को हाइलाइट किया गया है कि हम भारतीयों को अपना व्यवहार बदलने की जरूरत है। आज हम ऐसे दौर में हैं, जहां अगर कोई हादसा होता है, तो बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आते हैं, सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू हो जाता हैं। लोगों की इस चेतना को हमें उपयुक्त दिशा में ले जाना होगा। लोगों के व्यवहार को बदलकर हमें उन्हें प्री-एक्टिविज्म की ओर ले जाना होगा। हमें उनमें हादसे होने से पहले रिएक्ट करने की भावना को जगाना होगा, ताकि हमारे समाज में असल में बदलाव आ सके। लोग इस बात का इंतजार ना करें कि कोई बड़ी घटना होगी फिर वो कुछ करेंगे। हमें अलार्म बजने से पहले उठने की आदत डालनी होगी। अलार्म बजने से पहले जागो रे।

‘जागो रे’ कैंपेन का असल मकसद लोगों को जागरूक कर उनके व्यवहार में बदलाव लाना है, उन्हें प्री-एक्टिविस्ट बनाना है। यह कैंपेन किसी खास मुद्दे पर आधारित नहीं है। कैंपेन में जिन मुद्दों की बात की गई है, वो सिर्फ उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं। कैंपेन का उद्देश्य प्री-एक्टिविज्म के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा टाटा टी प्री-एक्टिविज्म को बढ़ावा देने के लिए ग्राउंड लेवल पर भी काफी काम कर रही है।

‘जागो रे’ कैंपेन के पहले चरण में कई मुद्दे जैसे भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, वोटिंग और महिला सशक्तिकरण की बात की गई थी। पिछले वर्षों में टाटा टी द्वारा कराए गए अभियानों ने एक पूरी पीढ़ी को सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों के प्रति जागृत कर एक तरह की सामाजिक क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ‘जागो रे’ अभियान के द्वारा हमेशा सामाजिक मुद्दों पर लोगों की उदासीनता पर सवाल उठाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.