Move to Jagran APP

इस बार जिले भर में शहीदों के नाम रही दीवाली

जागरण संवाददाता, सिरसा : रोशनी का त्योहार दीवाली इस बार जिले में हर जगह शहीदों के नाम रहा। शहर से

By Edited By: Published: Mon, 31 Oct 2016 11:34 PM (IST)Updated: Mon, 31 Oct 2016 11:34 PM (IST)
इस बार जिले भर में शहीदों के नाम रही दीवाली

जागरण संवाददाता, सिरसा :

loksabha election banner

रोशनी का त्योहार दीवाली इस बार जिले में हर जगह शहीदों के नाम रहा। शहर से लेकर गांव-गांव में शहीदों के नाम के दीये जलाए गए। लोगों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर भी दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दैनिक जागरण की एक दीया शहीदों के नाम मुहिम से भी लोगों ने खूब प्रेरणा ली। लोगों की देशभक्ति जागृत हुई और दीवाली से पहले ही युवाओं से लेकर महिलाओं व बुजुर्गों तक ने संकल्प लिया कि इस बार दीवाली शहीदों को समर्पित की जाएगी।

सांसद चरणजीत ¨सह रोड़ी ने भी कालांवाली के शहीद भगत¨सह पार्क में जाकर शहीदों के नाम के दीये जलाए। इसी तरह नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवा क्लबों ने भी गांव-गांव में शहीद स्मारकों पर सफाई अभियान चलाने के बाद वहां शहीदों के नाम के दीये जलाए।

शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई कर मनाई दीपावली

सिरसा :

सामाजिक संस्था नई सुबह की ओर से दीपावली का पर्व शहर के विभिन्न चौकों पर लगी शहीदों और देशभक्तों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष सूबे¨सह चाहरवाला ने बताया कि सफाई अभियान की शुरुआत गोल डिग्गी स्थित शहीद कृष्ण कुमार बांदर की प्रतिमा से की गई। संस्था के सदस्यों ने रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहर के उधम ¨सह चौक, सुभाष चौक, मदनलाल धींगरा चौक, भगत¨सह चौक की सफाई की। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों के योगदान को कभी भी नहीं भूलना चाहिए। इस मौके पर सोनू भाटी, जगदीप गोदारा, गुरभेज ढिल्लों, विकास जाखड़, डॉ. राजकुमार निजात, मान¨सह गोदारा, अनिल स्वामी, नरेश जाखड़, दलबीर ख्यालिया, अभय बामल, उदय राव, सुरेश कांड, सुमित ख्यालिया, मीतू वैदवाला, संदीप खैरेकां मौजूद थे।

वहीं सेवा भारती संस्था ने अपने कार्यालय में एक दीया शहीदों के नाम प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई। उसके बाद बेगू रोड स्थित शहीद चौक पर भी देश के वीर शहीदों के सम्मान में दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिला सरंक्षक खजान चन्द गोयल, जिला महासचिव बिहारी लाल बंसल, नगर सचिव चंद्रबोस कौशिक, वेद प्रकाश सरदाना आदि उपस्थित थे।

बिज्जूवाली में एक दीप शहीदों के नाम जलाकर मनाई दिवाली

गोरीवाला :

गांव बिज्जूवाली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देशभक्ति के दीपों से रोशन हो उठा। इस दौरान ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत दिवाली मनाई और शहीदों की याद में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। सरपंच अनिल अनेजा व ¨प्रसीपल जसवंत राम ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है और देश के वीर जवानों की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता तथा उन्हीं की वजह से देश की सीमा सुरक्षित और हम चैन की सांस ले रहे हैं और आज आवश्यकता है कि हम भी अपने सैनिकों के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए जितना हो सके उतना सहयोग करें।

दीया व कैंडल जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रानियां, संवाद सूत्र :

दीपावली पर्व पर महिलाओं, बच्चों व युवाओं ने दीया व कैंडल जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रानियां शहर व आसपास के क्षेत्र में दीवाली पर अनेक संस्थाओं व लोगों ने शहीदों की याद में दीया व कैंडल जलाए। इस दौरान लोगों ने दो मिनट का मौन भी रखा। अध्यापक मनोज छापोला ने बताया कि शहीदों की बदौलत ही आज हम आजाद देश में सुख की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों को कुर्बानियों को हमें याद रखना चाहिए।

एक दीया शहीदों के नाम हुआ कार्यक्रम

संवाद सूत्र, डबवाली :

अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन द्वारा गांधी चौक पर एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने शहीदों के नाम दीये जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। बंसल ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हम अपने घरों में सुख व चैन के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो उसका सारा श्रेय सीमा पर खड़े जवानों को जाता है। जो हमारी रक्षा कर रहे है। इस मौके पर सुनील ¨जदल, रामलाल बागड़ी, पुलकीत ¨जदल, पंकज बंसल, अरूण ¨सगला, जिम्मी बंसल, कृष्ण गर्ग, गौरव, मनीष गर्ग, सुनील गर्ग, चिराग, दीपक, विपिन सहित अनेक युवा उपस्थित थे।

न्यायालय परिसर में हुआ एक दीया शहीदों के नाम

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद :

दीवाली पर स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत स्थानीय न्यायालय परिसर में देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के नाम दीये जलाएं गए। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कामरा, आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र भादू, एसके वर्मा सहित अनेक अधिवक्ता स्थानीय न्यायालय परिसर में उपस्थित रहे। दीवाली के दिन सुबह न्यायालय परिसर में सफाई की गई और रात्रि में शहीदों के नाम दीये जलाए। एडवोकेट कामरा व भादू ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर में दिवाली सेना के जवानों के लिए मनाई जा रही है। देश भर में सेना के जवानों के लिए दीये जलाए जा रहे हैं। हर दिल में सेना के लिए प्यार है।

तरकांवाली में शहीद की प्रतिमा पर जलाए दीये

संवाद सूत्र, नाथूसरी चौपटा :

गांव तरकांवाली में कारगिल के शहीद कृष्ण कुमार की प्रतिमा पर दीपावली पर्व पर श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला दड़बा कलां के गौभक्तों ने दीप जलाए। कार्यक्रम में शहीद के भाई बलजीत ¨सह ने भी शिरकत की। बता दें कि शहीद कृष्ण कुमार 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए। समाजसेवी कृष्ण यादव ने कहा कि हमें शहीदों को हमेशा दिलों में रखना चाहिए। शहीदों की बदौलत ही आजाद फिजा में सांस ले रहे हैं। देश के जवानों के कारण ही हम दीपावली मना पाते हैं। इस मौके पर शिक्षक सुरेश कुमार, धर्मवीर पूनियां, भानू यादव, महेंद्र खैलेरी, कृष्ण कुमार, राकेश शर्मा, अमन शर्मा, सोना यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार, संदीप छिम्पा व अन्य मौजूद थे। उधर गांव दड़बा कलां के चौक में दीपावली पर्व को लेकर युवाओं ने एक-एक दीप जलाकर शहीदों को याद किया।

सांसद ने भी शहीदों की याद में जलाया दीया

संवाद सूत्र, कालांवाली :

शहीद भगत¨सह मार्केट स्थित शहीद भगत¨सह पार्क में सांसद चरणजीत ¨सह रोड़ी व अन्य लोगों ने शहीदों की याद में दीया जलाकर दीवाली का पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए कुर्बानी देने वाले जवानों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। सांसद चरणजीत ¨सह रोड़ी ने कहा कि इस दीवाली को शहीदों के प्रति समर्पित किया गया। हम उन जवानों के कारण ही अपना सुरक्षित जीवन व्यतीत कर विभिन्न त्यौहारों का आनंद ले रहे हैं। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता हैं कि हम भी ये त्योहार उन शहीदों के प्रति समर्पित करें जो हंसते हुए देश के लिए कुर्बान हो गए। इस मौके पर पूर्व नपा प्रधान राजीव गर्ग, हलका प्रधान भरपूर ¨सह गदराना, इनेलो के शहरी अध्यक्ष प्रवीण रोड़ी, मक्खन अरोड़ा, अमरजीत ¨सह देसूमलकाना, सोनू डाबला, ऐवन टेलर, भाजपा नेता संजय गाबा, पप्पी प्रजापत, काकड़ा, मोती राम आदि मौजूद थे।

चौपटा क्षेत्र में देशभक्ति से ओतप्रोत रही दीवाली

संवाद सूत्र, नाथुसरी चौपटा :

चौपटा क्षेत्र में इस बार दीवाली का पर्व देशभक्ति से ओतप्रोत रहा। ग्रामीणों ने परम्परागत तरीके के साथ दीवाली मनाते हुए देश की रक्षा करने वाले जवानों के नाम भी दीपक जलाए। चौपटा के प्रणामी निज धाम में साध्वी प्रभाकर ने अनुयायियों के साथ मिलकर दीवाली मनाई। उनके साथ दड़बा कलां, तरकांवाली, शेरपुरा व सिरसा से आए अनुयायियों ने धाम के प्रांगण में दीपक जलाए। सैनिकों का गांव कहलाए जाने वाले लुदेसर में ग्रामीणों ने गांव की सभी सार्वजनिक जगहों पर दीपक जलाए। ग्रामीणों ने गांव के शहीदी स्मारक, पीएचसी सेंटर, पंचायत भवन, सरकारी स्कूल, अंबेडकर भवन में पंच जगदीप शर्मा, मोहन लाल, मदन लाल, मनीष कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दीप जलाए। चौपटा के चौधरी देवीलाल चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ता शिवशंकर सहारण, संदीप जमालिया, देवेंद्र, मांगेराम के साथ मिलकर हरीश चंद्र धर्मशाला के संचालक पूर्णदास ने शहीदों के नाम 101 दीपक जलाए। उधर गांव रुपाणा बिश्नोईयां के हनुमान मंदिर में भी दीप जलाकर शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर विनोद देहडू, सतीश भादू, नवीन जांगड़ा, विष्णु मांजू, आशीष व रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.