Move to Jagran APP

Box Office: चीन वालों अब कर दो बस 11 करोड़ न्यौछावर, दंगल का बेड़ा पार

दंगल ने चीन में 47वें दिन तक 1205 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन अब 1989 करोड़ रूपये पर पहुंच गया है यानि 2000 करोड़ की मैजिकल फिगर से सिर्फ 11 करोड़ दूर।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Thu, 22 Jun 2017 06:43 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jun 2017 07:55 PM (IST)
Box Office: चीन वालों अब कर दो बस 11 करोड़ न्यौछावर, दंगल का बेड़ा पार
Box Office: चीन वालों अब कर दो बस 11 करोड़ न्यौछावर, दंगल का बेड़ा पार

मुंबई। आमिर खान की दंगल चीन में चीन में 1200 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है और अब ये फिल्म वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में मामले में 2000 करोड़ से बस 11 करोड़ रूपये दूर है। उम्मीद की जा रही है कि ये आंकड़ा भी इसी हफ्ते फतह हो जाएगा।

loksabha election banner

चीन में शुआई जिआओ बाबा यानि Let's Wrestle, Dad के नाम से रिलीज़ हुई दंगल ने चीन में 47वें दिन 186.5 मिलियन डॉलर यानि 1205 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन अब 1989 करोड़ रूपये पर पहुंच गया है यानि 2000 करोड़ की मैजिकल फिगर से सिर्फ 11 करोड़ दूर। ट्रेड पंडितों के मुताबिक ये आंकड़ा इसी हफ्ते अपने मुकाम को पा लेगा। बता दें कि दंगल पहले ही दुनिया में गैर- अंग्रेजी फिल्मों की कैटेगरी पांचवी ऑल टाइम हाईएस्ट ग्रॉसर बन चुकी है। इस लिस्ट में The Mermaid (चीन) 533 मिलियन डॉलर, The Intouchables (फ़्रांस) 427 मिलियन डॉलर, Monster Hunt (चीन) 386 मिलियन डॉलर और Your Name (जापान) 354 मिलियन डॉलर है।

यह भी पढ़ें:Box Office:क्या ट्यूबलाइट से सलमान बना पाएंगे इतिहास, कमाई की ये है भविष्यवाणी

 

यही नहीं दंगल , डिज़्नी की तरफ़ से ऐसी चौथी फिल्म है , जो वर्ल्ड वाइड ब्लॉकबस्टर की कैटेगरी में शामिल हुई है। बाकी तीन फिल्मों में Beauty And The Beast , Guardians of the Galaxy Vol2 and Pirates Of The Caribbean 5 शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.