Move to Jagran APP

यूपी चुनाव : इलाहाबाद के फूलपुर में सपा प्रत्याशी की पत्नी ने मतदाता को पीटा, तनाव

इलाहाबाद के फूलपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की पत्नी ने महिला मतदाता के साथ मारपीट की तो वहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। फिलहाल वहां पर पुलिस तैनात है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 23 Feb 2017 08:08 AM (IST)Updated: Thu, 23 Feb 2017 05:59 PM (IST)
यूपी चुनाव : इलाहाबाद के फूलपुर में सपा प्रत्याशी की पत्नी ने मतदाता को पीटा, तनाव
यूपी चुनाव : इलाहाबाद के फूलपुर में सपा प्रत्याशी की पत्नी ने मतदाता को पीटा, तनाव

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में सत्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए आज चौथे चरण का मतदान हुआ। इसमें 12 जिलों की 53 सीट पर मतदान के दौरान  फायरिंग के साथ मारपीट की घटनाएं भी हुईं। इलाहाबाद के फूलपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की पत्नी ने महिला मतदाता के साथ मारपीट की तो वहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। फिलहाल वहां पर पुलिस तैनात है।

loksabha election banner

इलाहाबाद के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के विजयलक्ष्मी पंडित कालेज स्थित मतदान केंद्र में सपा प्रत्याशी मंसूर आलम की पत्नी ने महिला मतदाता से की मारपीट। इस घटना से तनाव हो गया है। बड़ी संख्या में फोर्स जोनल मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पहुंची। प्रत्याशी की पत्नी इसी बूथ पर बतौर एजेंट के रूप में काम कर रही थी। इलाहाबाद के ही मेजा विधानसभा क्षेत्र के अधवरिया व परानीपुर में सपा तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। यहां के परानीपुर में पथराव भी हुआ। पीएसी-पुलिस फोर्स आने के बाद स्थिति सामान्य हुई। मतदान थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ।

प्रतापगढ़ में प्रमोद तिवारी और अक्षय प्रताप नजरबंद

प्रतापगढ़ में राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी तथा एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह को मतदान के दिन नजर बंद कर लिया गया है। दोनों के विरूद्ध मतदान को प्रभावित करने की शिकायत मिली थी। एएसपी नीरज पांडेय ने कहा कि दोनों नेताओं को घर में ही रहने के लिए कहा गया है। दोनों अपने आवास पर है। वहाँ पुलिस तैनात है।

महोबा और रायबरेली में फायरिंग
चौथे चरण का मतदान शुरु होते ही आज महोबा में समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। इसमें कई जख्मी हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में भी मतदान को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई है।
यूपी में चौथे चरण के मतदान में महोबा में समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों के बीच बीच ताबड़तोड़ फायरिंग होने से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिद्ध कुमार साहू के बेटे समेत कई जख्मी हैं। यहां पर तीन लोगों को गोली लगी है। पहले उनको जिला अस्पताल भेजा गया, उसके बाद कानपुर रेफर किया गया है। समाजवादी पार्टी के समर्थक तीन लोगों को गोली लगी है। निर्दलीय प्रत्याशी राकेश सिंह के सिर में गोली लगी है। बसपा प्रत्याशी अरिमर्दन सिंह के बेटे पर फायरिंग करने का आरोप है।
महोबा में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवारों के बेटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार का बेटा संकेत साहू व बसपा उम्मीदवार का भांजा राकेश सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राकेश के सिर में गोली लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
उपचार के लिए कानपुर ले जाया गया है घटना बजरिया पुलिस चौकी के ठीक बगल की है। दोनों गुट जकरियापीर मुहल्ला में मतदाताओं को पैसा बांट रहे थे। रेलवे स्टेशन के पास दोनों का आमना सामना होते ही झडप हो गई। दोनों गुटों की ओर से मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी गई है घटना से दोनों गुटों के समर्थकों मे तनाव बढ गया है।
कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में कल देर रात रायबरेली सदर से रालोद प्रत्याशी तथा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मनोज पाण्डेय की भाभी की गाड़ी पर फायरिंग की गईं। जिसमें उम्मीदवार भारती पाण्डेय बाल-बाल बचीं हैं। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के आरडीए कॉम्पलेक्स की है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरु हो गया है। इस चरण में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है। कभी प्रदेश की राजनीतिक राजधानी रहे इलाहाबाद के 12 विधानसभा सीट पर 181 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें भी सर्वाधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी सीट पर हैं। सबसे कम 6 प्रत्याशी खागा विधानसभा (फतेहपुर), कुंडा (प्रतापगढ) और मंझनपुर (कौशाम्बी) में है।
आज के चरण में 1,84,82,166 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,00,31,093 और महिला मतदाताओं की संख्या 84,50,039 है। थर्ड जेंडर की संख्या 1,034 है।
सर्वाधिक मतदाता ललितपुर विधान सभा क्षेत्र में हैं। इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 4,53,162 है जबकि सबसे कम मतदाता 241 अयाहशाह (फतेहपुर) विधानसभा क्षेत्र में 2,60,439 हैं। चौथे चरण में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 91,507 है, मतदान केन्द्रों की संख्या 12,492 है जबकि 19487 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चौथे चरण में मतदेय स्थलों पर 1308 डिजिटल कैमरा तथा 991 वीडियो कैमरा की व्यवस्था की गई है, शांतिपूर्ण मतदान के लिए केन्द्रीय बल और पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
जिले और सीटें
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के साथ प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर की सीटों पर मतदान चल रहा है।
पिछले विजेता
2012 में इन 12 जिलों की 53 सीटों पर हुए चुनाव में सपा को 24 सीटों पर सफलता प्राप्त हुई थी। इसके अलावा बसपा ने 15, कांग्रेस ने छह, भाजपा ने पांच तथा पीस पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.