Move to Jagran APP

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- सुशील मोदी पर हो कार्रवाई, जदयू ने कसा तंज

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सुशील मोदी पर कार्रवाई करने की बात कही है। इस बीच जदयू ने सुशील मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनसे हमदर्दी हो रही है

By Kajal KumariEdited By: Published: Tue, 23 May 2017 10:46 AM (IST)Updated: Tue, 23 May 2017 11:24 PM (IST)
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- सुशील मोदी पर हो कार्रवाई, जदयू ने कसा तंज
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- सुशील मोदी पर हो कार्रवाई, जदयू ने कसा तंज

पटना [जेएनएन]। भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा को सुशील मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से गद्गार क्या कह दिया, शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर उनपर ही बिहार के हार का ठीकरा फोड़ा है और उनपर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कार्रवाई की बात कही है। इस ट्विटर वार के बीच जदयू नेता अजय आलोक ने चुटकी लेते हुए कहा कि सुशील मोदी से हमदर्दी हो रही है। उनपर तो लोगों ने बिहार में हार का ठीकरा भी फोड़ दिया है। 

loksabha election banner

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को चार ट्वीट किया था और लालू यादव, अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता सुशील मोदी को सख्त हिदायत देते हुए कहा था कि अब नकारात्मक राजनीति करना बंद करें। उन्होंने लालू यादव का पक्ष लेते हुए सुशील मोदी पर आरोप लगाया था कि जबतक किसी पर आरोप साबित ना हो जाए तबतक उन्हें आरोपी नहीं कहना चाहिए।

उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुशील मोदी ने उन्हें कहा कि जो शख्स मशहूर हो वो कोई जरूरी नहीं कि उसपर एेतबार किया जाए, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाए। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के शत्रु कूद पड़े। 

इसका जवाब देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया कि सकारात्मक बातों को आलोचना के रूप में लेकर इस तरह का बयान उस व्यक्ति की निराशा और हताशा झलकती है। मेरे खिलाफ इस तरह की आलोचना करना यह दर्शाता है कि वह कितना दुखी है। 

 Positive & constructive criticism should not be taken as rebellion. Instead, it should ignite a debate within the party. Wouldn't like..1>2

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017

.at the cost of some senior and popular colleagues who have an impeccable image.

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि इस तरह के लोगों की वजह से ही बीजेपी को बिहार में हार मिली थी। हार के बाद किसी और पर अपनी भड़ास निकालना और इस तरह की आलोचना करके अपनी छवि को उजागर करना क्या ठीक है?

.to comment on utterances out of frustration & desperation made against me by some vested interests & spoilers of inner party democracy 2>3

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सुशील मोदी पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।  उन्होंने कहा कि भगवान एेसे लोगों को सद्बुद्धि दे जो ये नहीं जानते कि वो क्या कर रहे हैं?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.