Move to Jagran APP

तेरह हजार से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

गोपालगंज। आगामी नौ मार्च को होने वाले सारण स्नातक निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हैं।

By Edited By: Published: Mon, 20 Feb 2017 03:10 AM (IST)Updated: Mon, 20 Feb 2017 03:10 AM (IST)
तेरह हजार से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट
तेरह हजार से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

गोपालगंज। आगामी नौ मार्च को होने वाले सारण स्नातक निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इस चुनाव को लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतदान के दौरान सभी बूथों पर कड़ी चौकसी रहेगी। सबसे अधिक 2711 मतदाता सदर प्रखंड में मतदान कर सकेंगे। इस प्रखंड में सबसे अधिक तीन मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

loksabha election banner

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को सारण स्नातक चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। 23 फरवरी तक नाम वापस लेने की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके बाद नौ मार्च को मतदान कराया जाएगा। आगामी 15 मार्च को सुबह आठ बजे से मतों की गणना का कार्य सारण में होगा। इसी दिन शाम तक चुनाव परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। चुनाव को लेकर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बैठक के बाद मतदान का कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लेने का निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी ने जिले में बनाए गए सभी 18 मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्देश जारी किया। ज्ञातव्य है कि जिले के 14 प्रखंडों में से तीन प्रखंड में एक से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सदर प्रखंड में तीन तथा बरौली तथा हथुआ प्रखंड में दो-दो मतदान केंद्र शामिल हैं।

इनसेट

कहां कितने मतदाता डाल सकेंगे वोट

प्रखंड पुरुष महिला कुल

बैकुंठपुर 670 163 834

सिधवलिया 559 138 699

बरौली 893 242 1136

मांझा 747 171 919

गोपालगंज 2031 679 2711

थावे 365 126 491

कुचायकोट 808 262 1070

उचकागांव 658 204 862

फुलवरिया 666 220 886

हथुआ 1142 447 1589

पंचदेवरी 252 79 331

कटेया 564 188 752

भोरे 795 260 1055

विजयीपुर 354 109 463

कुल 10504 3288 13798


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.