Move to Jagran APP

बाढ़ के कारण निरस्त ट्रेनों का परिचालन शुरू

बेगूसराय। बाढ़ के कारण रेल परिचालन पर विपरीत असर पड़ा है। कई ट्रेन को निरस्त कर दिए

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Sep 2017 03:07 AM (IST)Updated: Mon, 04 Sep 2017 03:07 AM (IST)
बाढ़ के कारण निरस्त ट्रेनों का परिचालन शुरू
बाढ़ के कारण निरस्त ट्रेनों का परिचालन शुरू

बेगूसराय। बाढ़ के कारण रेल परिचालन पर विपरीत असर पड़ा है। कई ट्रेन को निरस्त कर दिए जाने से रेलयात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक, हाजीपुर ने दर्जनों ट्रेनों को पुन: चालू करने एवं संक्षिप्त समापन, संक्षिप्त प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 12435 अप डिब्रुगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को 4 सितंबर 2017 को चलेगी। 15483 अप अलीपुर द्वार जंक्शन-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन एक से सात सितंबर तक चलेगी। 15631 अप बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन तीन सितंबर एवं पांच सितंबर को चलेगी। 15632 डाउन गुवाहाटी-बाड़मेर-बीकानेर जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन सात सितंबर को चलेगी।15646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन तीन एवं छह सितंबर को चलेगी। 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन पांच सितंबर को चलेगी। 15651 अप गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस ट्रेन चार सितंबर को चलेगी। 15653 अप गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन छह सितंबर को चलेगी। 15715 अप किशनगंज अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन तीन एवं पांच सितंबर को चलेगी। 15716 डाउन अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस ट्रेन चार, पांच एवं सात सितंबर को चलेगी। 15903 अप डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन चार सितंबर को चलेगी। 15909 अप डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन सात सितंबर को चलेगी। 15910 डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन सात सितंबर को चलेगी। इसके अलावा 12487 अप जोगबनी आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन तीन से आठ सितंबर 2017 तक जोगबनी के बजाय फारबिसगंज से ही चलेगी। वहीं 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन तीन से सात सितंबर तक जोगबनी के बजाय फारबिसगंज तक ही चलेगी। 13246/13248 डाउन राजेंद्रनगर-गुवाहाटी/न्यू जलपाइगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन तीन सितंबर से सात सितंबर तक न्यू जलपाइगुड़ी की बजाय कटिहार तक ही चलेगी। और 13245/13247 अप कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन कटिहार से ही संक्षिप्त प्रारंभ होगी। चार सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन गुवाहाटी के बजाय कटिहार से यात्रा प्रारंभ करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.