Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: 'भाजपा का उद्देश्य संविधान को बदलना', कांग्रेस ने कहा- आरक्षण को खत्म करना चाहती है BJP

कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा का असल उद्देश्य संविधान को बदलना और आरक्षण को खत्म करना है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी के नेता 400 से अधिक सीटें मांग रहे हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी को लेकर भी निशाना साधा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आ गई तो सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के फैसले को पलट दिया जाएगा।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Published: Wed, 08 May 2024 12:32 AM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 12:32 AM (IST)
भाजपा का उद्देश्य संविधान को बदलना- कांग्रेस। फाइल फोटो।

पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा का असल उद्देश्य संविधान को बदलना और आरक्षण को खत्म करना है। इसलिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी के नेता 400 से अधिक सीटें मांग रहे हैं।

loksabha election banner

कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी को लेकर भी निशाना साधा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आ गई तो सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के फैसले को पलट दिया जाएगा। लेकिन, वो यह भूल गए कि कांग्रेस अपने उस रुख पर कायम है कि यदि यह विवाद आपसी बातचीत से नहीं सुलझा तो अदालत अंतिम फैसला करेगी। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा हर तीन-चार साल में अपना रुख बदलती रहती है।

राहुल गांधी की बातों पर भरोसा कर रहे लोगः पवन खेड़ा

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में जिन उम्मीदवारों के जीतने की दूर-दूर तक संभावना नहीं है, उन्हें अपना नामांकन वापस लेने के लिए धमकियां मिल रही हैं। कहा कि लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान के आंकड़े काफी देर से आए। उसमें कुछ विसंगतियां देखी गई हैं। लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बातों पर भरोसा कर रहे हैं। उन्होंने यह भरोसा अपनी भारत जोड़ो यात्रा के कारण अर्जित की है।

नेता और प्रवक्ता उधार ले रही भाजपाः कांग्रेस

कई कांग्रेसी नेताओं के पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने पर खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार में सब कुछ उधार का है। जब वे सरकार बना रहे थे तो उन्होंने हमारी सरकार की योजनाएं उधार लीं और उनका नाम बदल दिया। यही नहीं, दस साल हो गए हैं और अब वे हमसे नेता और प्रवक्ता उधार ले रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Kejriwal Arrest: 'अगर अंतरिम जमानत दी भी जाती है तो CM के तौर पर काम नहीं करेंगे', केजरीवाल के वकील सिंघवी से SC ने ऐसा क्यों कहा?

विदेशी कामगारों के संबंध में कर्नाटक HC के फैसले का अध्ययन कर रहा EPFO, कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा है?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.